सोना 10 रुपए लुढ़का, चांदी 100 रुपए उछली

Thursday, Sep 20, 2018 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच ऊंचे भाव पर खुदरा ग्राहकी सुस्त पड़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए फिसलकर 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान हालांकि औद्योगिक मांग रहने से चांदी 100 रुपए चमककर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.75 डॉलर की गिरावट में 1,202.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.20 डॉलर लुढ़ककर 1,207.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक तेज हुई है। लेकिन, अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक के मद्देनजर निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं जिससे इस पर दबाव बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 14.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

Supreet Kaur

Advertising