सोने के दाम चढ़े, चांदी की कीमतें लुढ़की

Wednesday, Jun 06, 2018 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच जेवराती मांग में सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 260 रुपए की बढ़त लेता हुआ 31,860 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 250 रुपए की छलांग लगाकर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में आज दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ गई। लंदन का सोना हाजिर 1.43 डॉलर चढ़कर 1,298 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.30 डॉलर की बढ़त में 1,302.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने और अमेरिकी बांड यील्ड के कम होने से सोने को बल मिला है। भूराजनैतिक अस्थिरताओं से भी पीली धातु को समर्थन मिला है लेकिन अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकड़ों का दबाव रहने से इसकी बढ़त सीमित है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 0.09 डॉलर की मजबूती के साथ 16.56 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। 

Supreet Kaur

Advertising