सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी भी एक सप्ताह के निचले स्तर पर

Thursday, Jan 18, 2018 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपए टूटकर 30,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोने में छह कारोबारी दिवस की तेजी के बाद नरमी आई है। चांदी लगातार दूसरे दिन लुढ़की है। यह 270 रुपए कमजोर होकर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.10 डॉलर फिसलकर 1,328.35 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। इससे पहले कारोबार के दौरान एक समय यह 1,323.70 डॉलर प्रति औंस के 12 जनवरी के बाद के निचले स्तर तक भी उतरा था। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 11.50 डॉलर लुढ़ककर 1,327.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीका में दिसंबर के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने के कारण डॉलर आज मजबूत हुआ। इसका दबाव सोने पर पड़ा है। विदेशों में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 17.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Advertising