बीते सप्ताह सोना कीमतों में गिरावट जारी

Sunday, Mar 18, 2018 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग के बीच विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण बीते सप्ताह भी राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। पीली धातु की कीमत 160 रुपए की आगे और गिरावट के साथ 31,290 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।     

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में इस वर्ष पहली बार ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की उम्मीद से विदेशों में डॉलर मजबूत हुआ और सर्राफा मांग प्रभावित होने से स्थानीय कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।      

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,313.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 16.33 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में शादी-विवाह के मौसम के खत्म होने के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग घटने से भी गिरावट बढ़ गई।
 

Punjab Kesari

Advertising