सोना 10 रुपए सस्ता, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

Wednesday, Oct 25, 2017 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच स्थानीय बाजार में भी मांग सुस्त रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, औद्योगिक इकाइयों की ओर से ग्राहकी घटने से चांदी 300 रुपए फिसलकर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

वैश्विक स्तर पर डॉलर और शेयरों में तेजी से पीली धातु दबाव में रही। सोना हाजिर 3.30 डॉलर लुढ़ककर 1,273 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 4.10 डॉलर टूटकर 1,274.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी शेयर बाजारों में तेजी और कंपनियों के अच्छे तिमाही परिणामों के दबाव में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना टूटा है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती का असर भी पीली धातु पर दिख रहा है। डॉलर के मजबूत होने से दुनिया की अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे मांग कम होती है और सोने के दाम घटते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 16.88 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Advertising