सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी और चमकी

Tuesday, Aug 08, 2017 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बावजूद घरेलू  स्तर पर जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 70 रुपए लुढ़ककर 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि कम भाव पर हुई लिवाली से चांदी गत दिवस की भारी गिरावट से उबरती हुई 45 रुपए चमककर 38,370 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बीच सोना हाजिर 3.70 डॉलर चमककर 1,260.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 2.00 डॉलर उछलकर 1,266.7  डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चमककर 16.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के भाव चढ़े हैं। 

Advertising