सोना हुआ सस्ता, चांदी में 575 रुपए का उछाल

Thursday, Apr 05, 2018 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने और स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती बरकरार रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 60 रुपए लुढ़ककर 31,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिकी ग्राहकी के बढ़ने से चांदी 575 रुपे की जबरदस्त छलांग लगाकर डेढ़ माह से अधिक के उच्चतम स्तर 39,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से पीली धातु दबाव में है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम करने की दिशा में अमेरिका के प्रयास की खबरों से भी सोने की मांग प्रभावित हुई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार के मुताबिक ट्रंप प्रशासन चीन के साथ व्यापार युद्ध नहीं शुरू करने के बारे में बातचीत कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर आठ डॉलर फिसलकर 1,326 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.30 डॉलर की गिरावट में 1,3295.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.09 डॉलर की नरमी रही और यह 16.21 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Supreet Kaur

Advertising