सोने की कीमतें 9 माह के उच्चतम स्तर पर, जानिए कितने बढ़े दाम?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया द्वारा नई मिसाइल छोड़े जाने के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में आए उछाल के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपए की भारी बढ़त लेता हुआ नौ माह के उच्चतम स्तर 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक तेजी के दम पर चांदी भी 900 रुपए की छलांग लगाती हुई चार माह के उच्चतम स्तर 41,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

कोरियाई प्रायद्वीप पर तनातनी बढ़ने की आशंका के बीच विदेशी बाजारों में सोने और चांदी में जबरदस्त उछाल देखा गया। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 34.35 डॉलर की छलांग लगाकर 1,325.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोया वायदा भी 15.6 डॉलर चमककर 1,330.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.54 डॉलर की बढ़त के साथ 17.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक बीते सप्ताह उत्तर कोरिया द्वारा जापान के होकइदो द्वीप के ऊपर से मिसाइल दागे जाने की घटना के कारण भू-राजनैतिक परिदृश्य में उथल-पुथल मचने की आशंका के कारण निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश के प्रति बढ़ गया है। निवेशक अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के प्रति भी आशंकित है, जिससे डॉलर कमजोर पड़ा है। डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक और बढ़ गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News