गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों के लिए आई अच्‍छी खबर, एक हफ्ते में सोना 450 रुपए हुआ सस्ता

Sunday, Aug 19, 2018 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर रही तेजी गिरावट के बीच स्थानीय सर्राफा कारोबरियों की मांग कमजोर पडऩे से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपए का गोता लगाता हुआ 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा और इस दौरान चांदी भी 1,000 रुपए लुढ़ककर 38 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

समीक्षाधीन अवधि में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 29.45 डॉलर उतरकर 1,181.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह से अमेरिकी सोना वायदा भी 33.60 डॉलर फिसलकर 1,184.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 0.60 डॉलर लुढ़ककर 14.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की मांग कमजोर पड़ी है। वैश्विक स्तर पर इसके दाम करीब 19 माह के निचले स्तर पर हैं। हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान शुक्रवार को डॉलर के कमजोर पडऩे से इसकी मांग में हल्की तेजी दर्ज की गयी। डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की गिरावट से स्थानीय बाजार में जेवराती मांग और खुदरा सर्राफा कारोबारियों की मांग सुस्त हो गयी है जिससे पीली धातु पर दबाव बना हुआ है। 


 

jyoti choudhary

Advertising