चांदी 725 रुपए लुढ़कर 3 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर, सोना मजबूत

Saturday, Aug 13, 2016 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी एक सप्ताह की एक दिन की सबसे बड़ी 725 रुपए गिरावट लेकर 3 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 46,125 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि ग्राहकी आने से सोना 25 रुपए उठकर 31,075 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात सोना हाजिर फिसलकर 1,337.16 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसी तरह अमरीकी सोना वायदा भी 0.5 फीसदी टूटकर 1,342.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमरीकी फेडरल रिजर्व के सैन फ्रैंसिस्को कार्यालय के अध्यक्ष जॉन विलियम के उस बयान से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती से दोनों कीमती धातुओं के भाव गिरे जिसमें उन्होंने कहा, ''महंगाई दर में हो रही बढ़ौतरी के मद्देनजर इस साल ब्याज दरों में बढ़ौतरी होने की उम्मीद की जा सकती है।'' एक अनुमान के मुताबिक अमरीका में 08 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के बाद फेड रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ौतरी कर सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.3 फीसदी गिरकर 19.88 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

Advertising