सोना डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर, चांदी 300 रुपए टूटी

Saturday, Sep 24, 2016 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं की ओर से जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चमककर डेढ़ माह के उच्चतम स्तर 31,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 300 रुपए फिसलकर 46,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

कारोबारियों ने बताया कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं द्वारा सोने उठाव बढ़ गया है। इससे लगातार सात कारोबारी दिवस में 6 दिन पीली धातु में तेजी देखी गई है। शुक्रवार को इसमें गिरावट रही थी। इस दौरान सोना 500 रुपए चढ़ चुका है। हालांकि, उनका कहना है कि अभी मांग में सुधार काफी कम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इसमें तेजी आएगी। वहीं, औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पडऩे से चांदी में आज गिरावट रही। 6 कारोबारी दिवस में यह पहला मौका है जब चांदी टूटी है। 

कारोबारियों का कहना है कि सिक्का निर्माताओं की चांदी की ग्राहकी अभी नहीं आ रही है। इसमें कुछ देरी हो सकती है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं में बेहद मामूली तेजी रही। 
 

Advertising