सोना 10 रुपए चमका, चांदी 50 रुपए महंगी

Saturday, Sep 01, 2018 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारी सीजन से पहले खुदरा जेवराती मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 10 रुपए चमककर 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 50 रुपए की तेजी में 38,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में जेवराती मांग सुधरी है। हालांकि, सर्राफा कारोबारियों ने अपनी खरीद कम कर दी है। कारोबारियों का अनुमान है कि डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की गिरावट अल्पकालिक है और जल्द ही इसमें सुधार होगा। इसी वजह से उन्होंने त्योहारी सीजन के मद्देनजर अपना स्टॉक बढ़ाने के लिए खरीद अभी स्थगित कर दी है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,201.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1,206.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 14.52 डॉलर प्रति औंस रही। 

jyoti choudhary

Advertising