सोना 200 रुपए टूटा, चांदी 985 रुपए कमजोर

Friday, Nov 08, 2019 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी कम आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपए टूटकर करीब ढाई सप्ताह के निचले स्तर 39,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक उठाव कम रहने से चांदी भी 985 रुपए लुढ़ककर 45,850 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी जो पांच सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है।

विदेशी बाजारों में सोना आज लगभग अपरिवर्तित रहा। सोना हाजिर 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,468.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,468.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर समझौता होने की उम्मीद से पीली धातु दबाव में है। इस कारण मौजूदा सप्ताह में इसमें ढाई साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण का समझौता होने के बाद अमेरिका और चीन सीमा शुल्क में की गयी कटौती वापस ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर की नरमी के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
 

Supreet Kaur

Advertising