सोना 112 रुपये टूटा, चांदी 108 रुपये फिसली

Tuesday, Feb 11, 2020 - 05:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 112 रुपये टूटकर 41,269 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार घरेलू बाजार की कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली से सोने में गिरावट आई। पिछले सत्र में सोना 41,381 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 108 रुपये फिसलकर 47,152 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

 

पिछले सत्र में यह 47,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरट सोना कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली से 112 रुपये कमजोर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों महंगी धातुओं में नरमी रही। सोने का भाव नुकसान के साथ 1,568 डॉलर प्रति औंस था। चांदी 17.72 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। 
 

vasudha

Advertising