ज्वैलरी पर हॉलमार्किंग होगी जरूरी!

Monday, Oct 17, 2016 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्लीः इस दिवाली आप निश्चिंत हो कर सोने के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सरकार दिवाली से पहले ही ये ऐलान कर सकती है की सिर्फ हॉलमार्किंग वाली ज्वैलरी ही बेची जाएगी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने तैयारी पूरी कर ली है। ये नियम हर तरह की ज्वैलरी पर लागू होगा। हॉलमार्किंग एक साथ पूरे देश में लागू नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में 5 मेट्रो शहरों में हॉलमार्किंग जरूरी की जाएगी। फिर दूसरे चरण में टीयर 2 शहर शामिल किए जाएंगे।

हॉलमार्किंग के फायदे की बात करें तो 3 कैटेगरी 14,18, 22 कैरेट में हॉलमार्किंग की जाएगी। हॉलमार्किंग से शुद्धता पक्की होगी। ज्वैलरी रिसेल में अच्छी कीमत मिलेगी और मिलावटी सोने का डर खत्म होगा। जानकारों का मानना है कि इस नियम को लागू करने में बड़े शहरों में खास दिक्कत नहीं होगी। बड़े शहरों में पर्याप्त हॉलमार्किंग सेंटर हैं लेकिन छोटे शहरों में पर्याप्त सेंटर नहीं हैं। छोटे शहरों में सेंटर बढ़ाने होंगे।

Advertising