आभूषण विक्रेताआें की लिवाली से सोने, चांदी में तेजी

Saturday, Jun 11, 2016 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन भी तेजी जारी रही। आभूषण विक्रेताआें की सतत लिवाली के बीच विदेशों से सकारात्मक संकेतों के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 150 रुपए की तेजी के साथ 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। 

 

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआें का उठान बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी 215 रुपए की तेजी के साथ 41,000 रुपए के स्तर को दोबारा लांघते हुए 41,065 रुपए प्रति किग्रा हो गई।  

 

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमरीकी ब्याज दर के अधिक समय तक कम बने रहने के अनुमान के कारण विदेशों में मजबूती के रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की लिवाली बढऩे से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई।  घरेलू बाजार में सामान्यतया कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले वैश्विक बाजार, न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने की कीमत 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,273.30 डॉलर प्रति औंस हो गई। जबकि चांदी की कीमत 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.28 डॉलर प्रति औंस हो गई। 

Advertising