सोना 50 रुपए तेज, चांदी 325 रुपए गिरी

Wednesday, Aug 24, 2016 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी दबाव के बीच स्थानीय मांग सुधरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 50 रुपए की तेजी के साथ करीब एक महीने के उच्चतम स्तर 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक दबाव में चांदी 325 रुपए लुढ़ककर 45,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 1.7 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 1339.40 डॉलर प्रति औंस रहा। अमरीकी सोना का दिसंबर वायदा 2.9 डॉलर टूटकर 1343.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ौतरी के संकेत देने की आशंका में कीमती धातुओं पर दबाव है। निवेशक फेड रिजर्व की अध्यक्ष जैनेट येलेन के संबोधन का इंतजार कर रहे हैं, इस कारण भी बाजार में सुस्ती रही है। इस बीच लंदन में चांदी 0.06 डॉलर तेज रहकर 18.89 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Advertising