सुस्त मांग के बीच सोना स्थिर, चांदी 50 रुपए चमकी

Monday, Oct 17, 2016 - 06:12 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में मामूली तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सुस्त मांग से आज सोना 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी में 50 रुपए की मामूली तेजी रही और यह 42,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 2.60 डॉलर चढ़कर 1,252.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 2.8 डॉलर फिसलकर 1,252.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दिसंबर में अमरीका में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना जैसे-जैस मजबूत होती जा रही है, सोने पर दबाव बढ़ता जा रहा है। भविष्य में कीमतों में गिरावट की आशंका में ही सोना वायदा लुढ़का है। हालांकि, हाजिर की आज की तेजी डॉलर में आई गिरावट का असर है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 17.37 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

त्यौहारी मौसम होने के बावजूद स्थानीय बाजार में मांग सुस्त रही। इस कारण सोना स्टैंडर्ड गत कारोबारी दिवस के 30,250 रुपए तथा बिटुर 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिके रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 24,300 रुपए पर स्थिर रही। चांदी में मामूली बढ़त रही। चांदी हाजिर 50 रुपए तथा चांदी वायदा 35 रुपए चमककर क्रमश: 42,250 रुपए तथा 41,855 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई। सिक्का लिवाली तथा बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 72 हजार तथा 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।

कारोबारियों ने बताया कि बाजार में त्यौहारी मांग बिल्कुल नहीं आ रही है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार के भी सुस्त रहने से दोनों कीमती धातुओं में लगभग स्थिरता रही है। उनका कहना है कि आने वाले समय में भी सोने-चांदी के दाम इन दो कारकों के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर पर निर्भर करेंगे। 

 

Advertising