सोना 150 रुपए चमक, चांदी 100 रुपए कमजोर

Sunday, Sep 11, 2016 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर मामूली तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गत सप्ताह सोना 150 रुपए चमककर 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के दबाव में चांदी 100 रुपए फिसलकर सप्ताहांत पर 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरीका में रोजगार के कमजोर आंकड़े आने से गत सप्ताह के पूर्वाद्र्ध में पीली धातु में बढ़त देखी गई लेकिन अमरीकी फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी द्वारा सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ौतरी के संकेत देने के बाद उत्तराद्र्ध में यह दबाव में रही। 

 

सोना वायदा 0.20 डॉलर की मामूली मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 1,327.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 3 डॉलर चढ़कर 1,331.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अभी निवेशकों की निगाह फेड की मौद्रिक नीति बैठक पर लगी हुई है जो 20 और 21 सितंबर को होनी है। इससे पहले बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है। आलोच्य सप्ताह के दौरान लंदन में चांदी हाजिर 0.49 डॉलर टूटकर 19.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

 

स्थानीय बाजार में 6 कारोबारी दिवसों में से 4 में सोने में गिरावट का रुख रहा। अंतिम दिन शनिवार को यह स्थिर बंद हुआ जबकि बुधवार को इसमें तेजी देखी गई लेकिन मामूली गिरावटों पर बुधवार की 450 रुपए की तेजी भारी पड़ी और इस प्रकार यह 150 रुपए की साप्ताहिक बढ़त बनाने में कामयाब रहा। सप्ताहांत पर सोना स्टैंडर्ड 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम तथा बिटुर 31,000 रुपए प्रति प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 8 ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए चढ़कर 24,400 रुपए पर पहुंच गई।

Advertising