चांदी 800 रुपए चमकी, सोना 30 रुपए मजबूत

Saturday, Sep 03, 2016 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में रोजगार के कमजोर आंकड़ों से सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए चढ़कर 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 800 रुपए की छलांग लगाकर 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर 45,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शुरूआती गिरावट से उबरते हुए सोना हाजिर 13.6 डॉलर की मजबूती के साथ 1,327.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 11.7 डॉलर की तेजी में 1,328.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया।   

 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में रोजगार के कमजोर आंकड़े आने से इस महीने वहां ब्याज दरों में बढ़ौतरी की संभावना घटी है। इससे सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु को बल मिला है। अगस्त में वहां एक लाख 80 हजार नए रोजगार मिलने का अनुमान अपेक्षित था जबकि सिर्फ एक लाख 51 हजार नए रोजगार की मिल सके। आंकड़े जारी होने के बाद अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर 0.11 प्रतिशत गिर गया। इससे भी सोने को समर्थन मिला। लंदन में सप्ताहांत पर चांदी 0.66 डॉलर की बढ़त में 19.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। 

Advertising