सोना 150 रुपए और चांदी 200 रुपए मजबूत

Tuesday, Aug 23, 2016 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में लौटी तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए मजबूत होकर 31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी 200 रुपए उछलकर 45,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.95 डॉलर उछलकर 1,339.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

 

अमरीकी सोना का दिसंबर वायदा भी 0.40 डॉलर चमककर 1,343.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, अमरीका में फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दर बढ़ौतरी की आशंका कमजोर पडऩे से कीमती धातुओं को समर्थन मिला है। कमजोर आर्थिक परिदृश्य के मद्देनजर माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ौतरी से बचना चाहेगा। हालांकि निवेशकों में अब भी अनिश्चितता है। उनकी निगाहें फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन के संबोधन की ओर लगी हुई हैं। इस बीच लंदन में चांदी 0.14 डॉलर चढ़कर 19.62 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

Advertising