मजबूत वैश्विक रुख से बीते सप्ताह सोने-चांदी में तेजी

Sunday, Jun 12, 2016 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेशों में मजबूती के रुख तथा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताआें की बढ़ी हुई लिवाली के कारण बीते सप्ताह के दौरान सोने की कीमत में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी आई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कम्पनियों की उठान बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी 41,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को लांघ गया।  

 

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमरीका में ब्याज दर के अधिक समय तक कम रहने के अनुमानों के बीच घरेलू बाजारों में आभूषण विक्रेताआें की सतत लिवाली के कारण कारोबारी धारणा मजबूत रही और सोना करीब 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छू गया।  घरेलू बाजार में कीमतों के रुख को नियंत्रित करने वाले न्यूयार्क के बाजार में सोना तेजी दर्शाती 1,273.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई जबकि चांदी तेजी के साथ 17.28 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरूआत हुई और सप्ताह के कारोबार के दौरान कमजोर मांग के कारण यह 29,030 रुपए और 28,880 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया। वैश्विक बाजारों से कुछ सकारात्मक संकेत लेते हुए और आभूषण विक्रेताआें की लिवाली के कारण बाद में इसमें कुछ सुधार आया और सप्ताहांत में इनकी कीमतें 275-275 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,500 रुपए और 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।  

 

गिन्नी के भाव भी 200 रुपए की तेजी के साथ 23,000 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।  सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 1,865 रुपए की तेजी के साथ 41,065 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,970 रुपए की तेजी के साथ 41,050 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं चांदी सिक्कों के भाव भी 2,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Advertising