मई में सोने का आयात 99% घटकर 1.4 टन हुआ

Wednesday, Jun 03, 2020 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली. मई माह में सोने के आयात में 99 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल मई में 1.4 टन सोने का आयात हुआ है। पिछले साल मई माह में 133.6 टन सोने का आयात किया गया था। सरकारी सोर्स के मुताबिक, लाॅकडाउन के कारण देशभर में आभूषणों की दुकानों को बंद होने से आयात में कमी आई है। मूल्य के संदर्भ में देखें तो पिछले साल मई में आयात 4.78 अरब डॉलर से घटकर इस साल मई में 76.31 मिलियन डॉलर हो गया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सोने के हाजिर बाजार दो माह से अधिक समय के अंतराल के बाद सोमवार से खुल गए हैं। सोने के हाजिर बाजार लॉकडाउन-1 को लागू किए जाने के समय से बंद थे। देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। हालांकि, अब लॉकडाउन से जुड़ी शर्तों में काफी ढील दी गई है, जिसके बाद हाजिर बाजार खुले हैं।   
  

jyoti choudhary

Advertising