सोने-चांदी का आयात शुल्क मूल्य घटा

Saturday, Oct 15, 2016 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में पिछले एक पखवाड़े के दौरान भारी गिरावट को देखते हुए इनके आयात शुल्क मूल्य (टैरिफ वैल्यू) घटा दिए हैं। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा आज जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सोने का आयात शुल्क मूल्य 428 डॉलर प्रति दस ग्राम से 18 डॉलर घटाकर 410 डॉलर प्रति दस ग्राम तथा चांदी का 619 डॉलर प्रति किलोग्राम से 43 डॉलर कम कर 576 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। इसके अलावा सुपारी का आयात शुल्क मूल्य भी दो डॉलर घटाकर 2,621 डॉलर प्रति टन किया गया है। 

आयात शुल्क मूल्य वह कीमत है जिसके आधार पर किसी वस्तु का आयात शुल्क लगाया जाता है। बोर्ड हर पखवाड़े सोने-चांदी, सुपारी तथा खाद्य तेलों एवं तिलहनों के आयात शुल्क मूल्य की समीक्षा करता है तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आधार पर आने वाले पखवाड़े इनके नए स्तर तय करता है। 

Advertising