सोना 20 रुपए मजबूत, चांदी टूटी

Monday, Jan 30, 2017 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर तेजी तथा घरेलू बाजार में लिवाली गतिविधियों से सोने में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए और मजबूत होकर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी को मौजूदा स्तर पर दबाव झेलना पड़ा तथा यह 50 रुपए टूटकर 41,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।   

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजार में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में गिरावट के बीच सोने में मजबूती आई। अमरीका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी। सिंगापुर में सोना 0.21 प्रतिशत चढ़कर 1,193.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके अलावा स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मौजूदा शादी-विवाह के सीजन की मांग से घरेलू हाजिर बाजार में सोने में तेजी आई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता 20-20 रुपए की बढ़त के साथ 29,400 रुपए तथा 29,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शनिवार को इसमें 230 रुपए की बढ़त रही थी। सोना सिक्का हालांकि 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बना रहा। वहीं दूसरी आेर चांदी हाजिर 50 रुपए टूटकर 41,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 350 रुपए टूटकर 41,480 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्का हालांकि पूर्व स्तर 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा (लिवाल) तथा 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा (बिकवाल) पर कायम रहा।

Advertising