28 महीने में सबसे महंगा हुआ सोना, 31 हजार रुपए के पार पहुंचा

Wednesday, Jul 06, 2016 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी बाजारों में आयी बड़ी तेजी के मद्देनजर आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए मजबूत होकर 28 महीने के उच्चतम स्तर 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 1,100 रुपए चमककर सवा 2 साल के उच्चतम स्तर 47,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सोना 12 मार्च 2014 के बाद पहली बार 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार गया है। तब यह 320 रुपए मजबूत होकर 31,020 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था। इस महीने में एक सप्ताह के दौरान ही चाँदी 4,450 रुपए तथा सोना 700 रुपए चमक चुका है। 

 

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 11.30 डॉलर उछलकर मार्च 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 1,371.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमरीकी सोना का अगस्त वायदा भी 13.8 डॉलर चमककर 1372.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

विश्लेषकों ने बताया कि यूरोपियन संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के फैसले के बाद वैश्विक बाजार में अनिश्चितता कायम है। पिछले 24 घंटे में संयुक्त रूप से एक करोड़ पाऊंड की 3 ब्रितानी वाणिज्यिक फंडों ने कारोबार स्थगित करने का ऐलान किया है। इसके अलावा इटली में बैंकों के दबाव में रहने से पूरे यूरोप को लेकर बाजार में छाई अनिश्चितता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने में पैसे लगा रहे हैं। इससे पीली धातु को समर्थन मिल रहा है, जिसके कारण इसकी कीमतें लगातार तेज होते जा रही हैं। इस बीच लंदन में चांदी 0.36 डॉलर बढ़कर पुन: 20 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करती हुई 20.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Advertising