पिछले धनतेरस से अब तक सोना दे चुका है 21% रिटर्न, निवेशक मालामाल

Friday, Nov 10, 2023 - 01:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। सोना पिछले धनतेरस से अब तक 21 फीसदी रिटर्न दे चुका है। धनतेरस के शुभ मौके पर गोल्ड में पैसा लगाने वालों ने 5 साल में 91 फीसदी कमाई की है। 

12 महीने में सोने ने 21 फीसदी का रिटर्न दिया 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार बीते 7 नवंबर को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60,579 रुपए थी। पिछले साल 2022 में धनतेरस के दिन देखी गई कीमत से यह 21% की भारी वृद्धि थी, क्योंकि उस वक्त 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 50,062 रुपए थी। इससे यह पता चलता है कि धनतेरस पर खरीदी गई पीली धातु ने लंबे समय में कितना रिटर्न दिया है।

सोने ने हमेशा अच्छा रिटर्न दिया

धनतेरस के आसपास खरीदे गए सोने का लॉन्ग टर्म रिटर्न काफी हद तक दोहरे अंकों में रहा है। आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता कहते हैं कि ऐतिहासिक रूप से सोने ने हमेशा अच्छा रिटर्न दिया है और इसलिए यह अन्य निवेश संपत्ति कैटेगरी के मुकाबले सबसे अच्छा माना जाता है। उन्होंने कहा कि यह रिटर्न लंबी अवधि के निवेशकों के लिए धनतेरस के सोने में निवेश को आकर्षक बनाता है।

ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग के कमोडिटी रिसर्च हेड कुणाल शाह के अनुसार, 2024 के आखिर तक घरेलू बाजार में सोना 70 हजार रुपए के पार जा सकता है। 10 अक्तूबर को भी धनतेरस के दिन सोने में निवेश करने पर अगले 1 साल में 15.5 फीसदी कमाई हो सकती है। इस साल गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश बढ़ रहा है। 

गोल्ड ईटीएफ ने 1 साल में दिया 22% रिटर्न

यदि आप सोने में निवेश के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) का विकल्प अपनाते हैं तो ये ज्यादा बेहतर हो सकता है। इनका एक साल का रिटर्न 20.6-22.46 फीसदी रहा है। इस साल गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ भी रहा है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के संगठन एम्पी के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 1660 करोड़ रुपए निवेश किया गया। इसके उलट जुलाई-सितंबर 2022 में गोल्ड ईटीएफ से 165 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी।
 

jyoti choudhary

Advertising