सोना 140 रूपए हुआ सस्ता, चांदी चमकी

Saturday, Feb 02, 2019 - 03:42 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः जेवराती माँग सुस्त रहने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपये टूटकर 34,110 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, औद्योगिक माँग आने से चांदी 360 रुपए चमककर 41,660 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। विदेशों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही गिरावट का असर भी स्थानीय बाजार में दिखा।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां शुक्रवार को सोना हाजिर 3.33 डॉलर लुढ़ककर 1,317.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 2.80 डॉलर की नरमी के साथ 1,322 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.15 डॉलर फिसलकर 15.86 डॉलर प्रति औंस रह गया।
 

Isha

Advertising