सोना-चांदी 2 सप्ताह के निचले स्तर पर, जानें आज की कीमत

Friday, Jan 27, 2017 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आई बड़ी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन टूटता हुआ 400 रुपए लुढ़ककर दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 29,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 550 रुपए का गोता लगाती हुई 2 सप्ताह बाद 41 हजार से नीचे उतरकर 40,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को भी पीली धातु में बड़ी गिरावट रही थी। 

हालांकि, गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय बाजार बंद रहने का कारण आज स्थानीय स्तर पर सोने पर दोगुना दबाव देखा गया। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 6.23 डॉलर टूटकर 11 जनवरी के बाद के निचले स्तर 1,181.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 8.10 डॉलर फिसलकर 1,181.70 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के मजबूत रहने से सोने पर दबाव है। साथ ही हाजिर में मांग कम रहने के कारण भी इसकी कीमतें गिरी हैं। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर फिसलकर 16.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 
 

Advertising