सोना 140 रुपए चमका, चांदी 430 रुपए महंगी

Saturday, Feb 16, 2019 - 02:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वैवाहिक जेवराती माँग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए महंगा होकर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 34,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चाँदी भी 430 रुपए की छलांग लगाकर 41,250 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। विदेशों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी का रुख रहा।

लंदन का सोना हाजिर शुक्रवार को बढ़त में 1,321.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.10 डॉलर की मजबूती के साथ 1,325.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में आर्थिक विकास सुस्त पडऩे की आशंका से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश किया जिससे सोने के दाम बढ़े हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 15.75 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Isha

Advertising