सोने में मामूली गिरावट, चांदी 100 रुपए चमकी

Saturday, Apr 20, 2019 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 20 रुपए टूटकर 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 100 रुपए चमककर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

गुड फ्राइडे के कारण शुक्रवार को विदेशों में बाजार बंद रहे। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्राहकी सुस्त रही। इससे सोना स्टैंडडर् 20 रुपए फिसलकर 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर 30 रुपए गिरकर 32,500 रुपए प्रति ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही।

jyoti choudhary

Advertising