सोना 50 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर

Saturday, Apr 27, 2019 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः ऊंचे भाव पर जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सररफा बाजार में शनिवार को सोना 50 रुपए लुढ़ककर 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक मांग के स्थिर रहने से चांदी करीब एक माह के उच्चतम स्तर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।

विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर लंदन का सोना हाजिर तेजी में शुक्रवार को 1,285.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा इस दौरान 8.70 डॉलर की बढ़त में 1,288.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 15.04 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि शुक्रवार को पीली धातु के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण बाजार में इसकी मांग घटी है जिससे घरेलू स्तर पर इसके दाम कम गए हैं। 

jyoti choudhary

Advertising