सोना चार और चांदी तीन माह के उच्चतम स्तर पर

Tuesday, Jun 25, 2019 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 200 रुपए चमककर चार महीने के उच्चतम स्तर 34,470 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी भी 110 रुपए की बढ़त से चार महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। अंतररष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की बढ़त जारी रही।

लंदन में सोना हाजिर 7.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,430.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक समय यह 1,438.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था जो छह साल का उच्चतम स्तर है। भविष्य में कीमतें और बढ़ने की उम्मीद में अगस्त का अमेरिका सोना वायदा 15.40 डॉलर की बढ़त से 1,433.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और ईरान के बीच जारी भू-राजनैतिक तनाव से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है। साथ ही दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में गिरावट से भी सोने की चमक तेज हुई है। विदेशों में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की बढ़त में 15.41 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

jyoti choudhary

Advertising