फेड के फैसले से पहले सोना सपाट, Brent 48 डॉलर प्रति बैरल के पार

Wednesday, Jun 14, 2017 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्लीः यू.एस. फेड के फैसले से पहले सोने में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। सऊदी अरब ने क्रूड उत्पादन में कटौती के संकेत दिए हैं। मार्च तक 18 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन में कटौती के संकेत हैं। जिससे कच्चे तेल को सहारा मिला है और ब्रेंट 48 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
बेचें- 2990 रुपए
स्टॉपलॉस- 2920 रुपए
लक्ष्य- 3042 रुपए

जिंक एम.सी.एक्स. (जून वायदा)
बेचें- 159 रुपए
स्टॉपलॉस- 160.8 रुपए 
लक्ष्य- 156.6 रुपए
 

Advertising