सोने में 464 रुपए की गिरावट, चांदी की चमक भी घटी

Monday, Jun 14, 2021 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 464 रुपए की हानि के साथ 47,705 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,169 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 723 रुपए की हानि के साथ 70,420 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का बंद भाव 71,143 रुपए प्रति किलोग्राम था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,858 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.70 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत होने के कारण सोने में गिरावट आई। व्यापारी और निवेशक बुधवार को होने वाले अमेरिकी एफओएमसी की नतीजे से ताजा कारोबारी संकेत मिलने का इंतजार कर रहे हैं।''
 

jyoti choudhary

Advertising