सोने की चमक पड़ी फीकी; चांदी चमकी

Sunday, Apr 02, 2017 - 03:12 PM (IST)

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80  रुपए लुढ़क कर 2 9, 250 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया । हालांकि, औद्योगिक मांग में आए उछाल और सिक्का निर्माताओं के उठाव के बढ़ने से चांदी 850 रुपए चमककर 42,650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी देखी गयी। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर बीते सप्ताह के मुकाबले 6.05  डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 1248.9 0 डॉलर प्रति औंस पर पहुुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.75 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1251.6 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसी तरह से सफेद धातु में भी तेजी देखी गयी। चांदी भी 0.67  डॉलर चढ़कर शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 18.24 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।  बाजार विश्लेषकों को कहना कि यूरोपीय चुनावों में दक्षिणपंथियों की जीत की संभावना से निवेशकों का रुझान पीली धातु में बढ़ा है।

Advertising