Gold Rate: नरम मांग से सोना फिसला, चांदी लुढ़की

Monday, Jul 02, 2018 - 05:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की नरम मांग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए गिरकर 31,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं के उठाव घटने से चांदी पर दबाव देखा गया। चांदी 250 रुपए गिरकर 40,350 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा के मजबूत रहने के साथ वैश्विक स्तर पर सोने में नरम रुख रहा। पिछले हफ्ते आए अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व के भविष्य में ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने के नजरिए का समर्थन किया, जिसके चलते डॉलर मजबूत हुआ।

वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.37 प्रतिशत गिरकर 1,247.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 1.06 प्रतिशत गिरकर 15.92 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसके अलावा, स्थानीय आभूषण कारोबारियों एवं खुदरा विक्रेताओं की नरम मांग से भी सोने के भाव में गिरावट रही। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 20-20 रुपए गिरकर 31,400 रुपए और 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 230 रुपए गिरा था। 
 

jyoti choudhary

Advertising