सोना महंगा... चांदी हुई सस्ती, जानिए क्या है आज के नए भाव

Tuesday, Mar 03, 2020 - 04:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: सोने का भाव मंगलवार को छह रुपये की नाम मात्र की बढ़त के साथ 42,958 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 42,952 पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 58 रुपये टूटकर 46,213 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। 

 

सोमवार को बाजार 46,271 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव छह रुपये मजबूत हुआ। रुपये में लगातार गिरावट के बीच सोना मजबूत हुआ। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया दिन में कारोबार के दौरान करीब 24 पैसे कमजोर था। 

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,595 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 16.76 डॉलर प्रति औंस पर थी। पटेल ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा नरम मौद्रिक रुख अपनाने की संभावना के बीच सोना मजबूत हुआ है। 

vasudha

Advertising