सोना स्थिर, चांदी 800 रुपए चमकी

Wednesday, Jun 29, 2016 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आई तेजी के बावजूद ग्राहकी उतरने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं, औद्योगिक मांग आने से चांदी 800 रुपए की छलांग लगाकर 42,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन में सोना हाजिर 6.8 डॉलर चढ़कर 1,319.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 5 डॉलर की तेजी के साथ 1,322.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। मंगलवार को सोने में 0.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। 

 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि मंगलवार को मुनाफावसूली से सोना गिरा था लेकिन ब्रिटेन के यूरोपियन संघ से अलग होने के लिए मतदान करने के बाद से इसे लेकर निवेशकों की धारणा सकारात्मक बनी हुई है। हालांकि, वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में कुछ सुधार आया है लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि यह पूरे सप्ताह भी कायम रह सकेगा या नहीं। इसे सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु को बल मिल रहा है। 

 

हालांकि, उनकी आशंका यह भी है कि यदि ब्रेग्जिट का शेयर बाजारों पर बहुत ज्यादा नकारात्मक असर पड़ता है तो इससे केंद्रीय बैंक बाजार में हस्तक्षेप कर सकते हैं जिससे सोना दबाव में आ सकता है। ब्रिटेन में चांदी हाजिर भी 0.44 डॉलर की तेजी के साथ 18.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

Advertising