सोना स्थिर, चांदी में गिरावट

Monday, Sep 14, 2015 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु के दाम में मामूली बढ़ौतरी के बावजूद स्थानीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 26,360 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा जबकि चांदी 100 रुपए टूटकर लगातार 4 दिवस की गिरावट पर दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 34,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.4 डॉलर चढ़कर 1107.8 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमरीकी सोना वायदा में 0.4 प्रतिशत की तेजी रही और यह 1107.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने के कारण सोने की कीमतों में स्थिरता है। 

हालांकि, यह अभी भी एक महीने के निचले स्तर के करीब बना हुआ है। फेडरल रिजर्व की बैठक बुधवार से शुरू होगी और गुरुवार को मौद्रिक नीति पर बयान जारी किया जाएगा। इसमें यह स्पष्ट हो सकेगा कि ब्याज दरों में बढ़ौतरी की जाती है या अमरीकी केंद्रीय बैंक अभी और इंतजार करेगा। वह पहले ही कह चुका है कि इस साल दरों में बढ़ौतरी की शुरूआत की जा सकती है। इस बीच लंदन में चांदी 0.11 डॉलर उतरकर 14.46 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Advertising