रिकॉर्ड उछाल के साथ सोना 38 हजार के पार, चांदी 630 रुपए चमकी

Thursday, Aug 08, 2019 - 03:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में पिछले सत्र में आई जबरदस्त तेजी के कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपए की छलांग लगाकर 38 हजार के स्तर को पार कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 38,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में पीली धातु पहली बार 38 हजार के पार पहुंची है।

बजट के बाद सोना 4300 रुपए महंगा
संसद में पांच जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 4,300 रुपए महंगा हो चुका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 630 रुपए की मजबूती के साथ 44,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में सोना 1500 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया था। हालांकि आज मुनाफावसूली का दबाव दिखा जिससे सोना हाजिर 0.28 प्रतिशत उतरकर 1,496.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अक्टूबर का अमेरिका सोना वायदा 0.64 प्रतिशत उतरकर 1497.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी 0.19 प्रतिशत उतरकर 17.07 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 

Supreet Kaur

Advertising