सोना 1250 डॉलर के पार, कच्चा तेल भी मजबूत

Thursday, Jun 22, 2017 - 09:04 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल में लगातार गिरावट देखने को मिली है। कल के कारोबार में कच्चा तेल 3 फीसदी फिसल गया। फिलहाल ब्रेंट क्रूड में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है, लेकिन भाव अभी भी 45 डॉलर के नीचे ही बना हुआ है। नायमैक्स पर डब्ल्यू.टी.आई. क्रूड 0.4 फीसदी उछलकर 42.7 डॉलर पर नजर आ रहा है।

कमजोर डॉलर से सोने को सहारा मिला है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1253.5 डॉलर पर पहुंच गया है। चांदी 1.25 फीसदी मजबूत होकर 16.6 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

Advertising