सीतारमण की घोषणाओं से रुपए में तेजी के बीच सोना 170 रुपए टूटा

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कार्पोरेट कर की दरों में कटौती की घोषणा के बाद रुपए के मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 170 रुपए टूटकर 38,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में भी तकनीकी सुधार देखा गया और यह 120 रुपए घटकर 47,580 रुपए प्रति किलो पर आ गई।

बृहस्पतिवार को चांदी का बंद भाव 47,700 रुपए/किलो ग्राम और सोना 38,560 रुपए/ दस ग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘वित्त मंत्री द्वारा निगमित कर में कटौती की घोषणा के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 170 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News