मामूली बढ़त के साथ सोना 3 सप्ताह के उच्च स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त उछाल से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चढ़कर लगभग 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए चमककर 42,000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  

अमरीकी में स्वास्थ्य देखभाल विधेयक को संसद की मंजूरी नहीं मिल पाने के बाद आने वाले समय में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कर सुधारों के लागू करा पाने की क्षमता पर भी संदेह पैदा हो गया है। इससे डॉलर कमजोर पड़ा जिससे सोने के दाम में तेजी देखी गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 13.85 डॉलर की छलांग लगाकर 1,257.05 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,259.14 डॉलर प्रति औंस पर भी पहुंच गया जो 27 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 8.8 डॉलर की बढ़त के साथ 1,257.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। लंदन में चांदी हाजिर 0.18 डॉलर की बढ़त में 17.89 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News