सोना 50 रुपए टूटा, चांदी 250 रुपए चमकी

Saturday, Dec 21, 2019 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच घरेलू स्तर पर दिल्ली सररफा बाजार में सोना 50 रुपए टूटकर 39320 रुपए प्रति दस ग्राम रहा जबकि चांदी 250 रुपए चमककर 45950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोना हाजिर 1477.95 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी फरवरी सोना वायदा 2.90 डॉलर उतरकर 1475.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 17.19 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए टूटकर 39,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी गिरकर 39,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 250 रुपए चढ़कर 45,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई और चांदी वायदा 211 रुपए चमककर 44,904 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर पड़े रहे। 

Supreet Kaur

Advertising