स्वर्ण बांड की कीमत 3,890 रुपए प्रति ग्राम तय, सोमवार से होगी बिक्री: रिजर्व बैंक

Saturday, Sep 07, 2019 - 10:35 AM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि सोमवार (नौ सितंबर) को खुल रहे सरकारी स्वर्ण बांड की नई श्रृंखला के लिए कीमत 3,890 रुपए प्रति ग्राम रखा है। सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2019-20 की चौथी श्रृंखला 9 से 13 सितंबर तक खुली रहेगी। सरकार ने उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है जिन्होंने आनलाइन आवेदन करेंगे या फिर डिजिटल माध्यम से भुगतान करेंगे। 

आरबीआई ने कहा, "ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 3,840 रुपए प्रति ग्राम होगा।" सरकार ने सोने की मांग को कम करने और घरेलू बचत के एक हिस्से को वित्तीय बचत में बदलने के उद्देश्य से सरकारी स्वर्ण बांड योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में की थी। 
 

jyoti choudhary

Advertising