दिवाली से ठीक पहले फिर आ रहा गोल्ड बॉन्ड

Saturday, Oct 07, 2017 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्लीः दिवाली से ठीक पहले सरकार फिर से गोल्ड बॉन्ड ला रही है। अगले हफ्ते सोमवार यानि 4 अक्टूबर को इस साल का तीसरा चरण खुलेगा। इसमें सालाना 1 ग्राम से लेकर 4 किलो सोने में निवेश की सुविधा रहेगी। इसके जरिए आप 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने में निवेश कर सकते हैं।

खास बात ये है कि इस बार गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट पर प्रति ग्राम सोने पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी। यानि गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश पहले दिन से ही फायदेमंद रहेगा। इसका लॉकिंग पिरियड 8 साल का है, लेकिन 5 साल बाद इसमें से निकलने की भी सुविधा है। इसमें निवेश पर 2.5 फीसदी सालाना ब्याज भी मिलेगा।
 

Advertising