सोना 300 रुपए सस्ता, चांदी 200 रुपए चमकी

Monday, Nov 07, 2016 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्विंटन को ई-मेल विवाद में क्लिनचिट मिलने की खबरों से डॉलर और शेयर बाजार में आए जबरदस्त उछाल के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपए फिसलकर 30,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, मजबूत औद्योगिक मांग की बदौलत चांदी 200 रुपए की तेजी के साथ 43,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

ईमेल विवाद में घिरी हिलेरी क्विंटन को एफ.बी.आई. ने क्लिनचिट देते हुए कहा है कि उन पर इस संबंध में कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है। मंगलवार को होने वाले चुनाव से ठीक पहले एफ.बी.आई. की घोषणा ने क्विंटन को बढ़त देने के साथ-साथ डॉलर को मजबूती दी है। इस घटनाक्रम ने पिछले 4 दिन से लगातार चमक रहे सोने को फीका कर दिया है।   

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 18.65 डॉलर फिसलकर 1,285.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमरीका सोना वायदा 19.10 डॉलर गिरकर 1,285.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर को मिली अप्रत्याशित मजबूती से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। डेमोक्रेट प्रत्याशी क्विंटन के बेदाग निकलने से निवेशक धातु की बजाय शेयर बाजार में जोखिम उठाने को तैयार हैं। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.21 डॉलर टूटकर 18.18 डॉलर प्रति औंस पर रही।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे 
सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------30,850 
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------30,700 
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------43,600 
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------43,100 
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------76,000 
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)---------77,000 
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)---------------24,500

Advertising