महीने के पहले दिन सोना हुआ सस्ता, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Wednesday, Sep 01, 2021 - 02:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाला गोल्ड आज 9 रुपए की तेजी के साथ खुला लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट आई। सोना पिछले सत्र में 47,120 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 47,129 रुपए पर खुला। दोपहर बाद 1 बजे यह 50 रुपए की गिरावट के साथ 47,070 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के ट्रेड में इसने 47046 का न्यूनतम और 47190 अंक का उच्चतम स्तर छू लिया। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 116 रुपए की गिरावट के साथ 62,800 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।

पिछले हफ्ते का हाल
बीते सप्ताह सोने और चांदी के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। सोने के हाजिर भाव में कभी तेजी तो कभी गिरावट का रुख दिखा। दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव में घरेलू बाजार के कारकों और वैश्विक बाजार के कारकों का योगदान रहा। पूरे सप्ताह के उतार-चढ़ाव का आकलन करने पर सामने आया कि सोने और चांदी में आखिर में तेजी का रुख रहा। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना में 7 रुपए की मामूली बढ़त रही थी। मंगलवार को सोना 170 रुपए चढ़ा। गुरुवार को यह 265 रुपए टूटा और शुक्रवार को फिर 99 रुपए चढ़कर 46,312 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह पूरे सप्ताह में सोने के रेट में केवल 11 रुपए की मामूली तेजी दर्ज की गई।

इस तरह चेक करें सोने का भाव
बता दें कि आप सोने के रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। बता दें गोल्ड ने साल 2020 में निवेशकों को पिछले 12 साल का सबसे खराब रिटर्न दिया है। इस दौरान सोने की कीमतों में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

jyoti choudhary

Advertising