सोना डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, 10 ग्राम की खरीद पर देने होंगे ज्यादा दाम

Tuesday, Nov 07, 2017 - 03:01 PM (IST)

नई दिल्लीः सऊदी अरब में राजनीतिक तनाव बढ़ने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 255 रुपए की छलांग लगाकर डेढ़ सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 30,390 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 650 रुपए चमककर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

सऊदी अरब में शाही परिवार के कई सदस्यों की गिरफ्तारी से निवेशकों ने सोमवार को सुरक्षित पीली धातु का रुख किया। विदेशी बाजारों में सोमवार सोना हाजिर एक प्रतिशत उछल गया। मंगलवार को मुनाफावसूली के दबाव में यह 0.2 प्रतिशत फिसलकर 1,278.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 1.7 डॉलर की बढ़त में 1,270.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सऊदी अरब में शाही परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी के मद्देनजर निवेशक शेयर बाजारों में जोखिम उठाने से बच रहे हैं और सोने का रुख कर रहे हैं। आज की गिरावट मुनाफावसूली के कारण रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.12 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising